कांग्रेस का भारत बंद, पप्पू यादव और तेज ने ले लिया सबसे ज्यादा मीडिया कवरेज
भारत बंद : तेजप्रताप का तंज- सस्ता भाषण मंहगा तेल, मोदी जी के सब वादे फेल: तेजप्रताप यादव
सिटी पोस्ट लाइव( अविनाश सिंह) : भारत बंद का आह्वान कांग्रेस पार्टी ने किया था. इसे 21 विपक्षी बालों ने समर्थन दिया था. कई पार्टियाँ भारत बंद को सफल बनाने के लिए इतना जोर लगा दिया कि ये कांग्रेस का भारत बंद उनका भारत बंद दिखने लगा.भारत बंद किया था कांग्रेस ने लेकिन सड़क पर सबसे पहले उतर गए पप्पू यादव और उनके समर्थक. पप्पू यादव के समर्थकों ने राजधानी पटना में इतना हंगामा किया कि यह बंद उनके नाम हो गया. तोड़फोड़, मारपीट और हंगामे की वजह से ही सही, पप्पू यादव ने बंदी का सारा श्रेय लूट लिया.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सड़क पर उतरे. आरजेडी ने पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस के इस भारत बंद में वो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा. आरजेडी की वजह से ही माना जा रहा था कि यह बंद बहुत दमदार होगा लेकिन उससे पहले पप्पू यादव सड़क पर उतर गए. उनके समर्थकों ने इतना हंगामा मचाया. तोड़फोड़ और मारपीट किया कि भारत बंद की खबर में वहीं सभी खबरिया चैनलों पर छा गए. फिर भी तेजस्वी सड़क पर उतरे और भारत बंद को सफल बताते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
भारत बंद का सारा श्रेय पहले सड़क पर उअत्र कर पप्पू यादव ने लूट लिया तो आरजेडी नेता तेजप्रताप सड़क पर जाने की बजाय ट्विटर के जरिये भारत बंद की खबरों के बीच वो छा गए. तेज प्रताप यादव ने बंद के समर्थन में और मोदी सरकार के खिलाफ ट्वीट किया- सस्ता भाषण मंहगा तेल, मोदी जी के सब वादे फेल, मंहगाई की है ऐसी मार, पूरा देश कर रहा चीत्कार।।
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर इस भारत बंद का आह्वान किया था. तेज प्रताप ने लिखा कि ‘पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हो रहे लगातार जानलेवा वृद्धि और भाजपाईयों के द्वारा किये गये राफेल घोटाले के विरुद्ध कल के भारत बंद को सफल बनायें. अंतरात्मा को भी तो जगाना है…!
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हो रहे लगातार जानलेवा वृद्धि और भाजपाईयों के द्वारा किये गये राफेल घोटाले के विरुद्ध कल के भारत बंद को सफल बनायें।
इस भारत बंद का आयोजन भले ही कांग्रेस ने किया था और 21 दलों ने इसका समर्थन किया था. लेकिन सबसे ज्यादा माईलेज और मीडिया कवरेज ले लिया पप्पू यादव की पार्टी ने. पप्पू यादव ने हुडदंगई को लेकर तो उस हुडदंगई के बहाने मीडिया सबसे ज्यादा कवरेज ले लिया. कांग्रेस बेचारी हाथ मालती रह गई.तेजस्वी यादव सड़क पर उतर कर और तेजप्रताप ट्विटर के जरिये भारत बंद की सफलता का श्रेय लेने की कोशिश करते दिखे. लेकिन सबसे ज्यादा पिछड़ गई कांग्रेस.
Comments are closed.