City Post Live
NEWS 24x7

वामदलों के बिहार बंद को पप्पू यादव ने किया हाईजैक, जंजीर पहनकर घर से निकले

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

वामदलों के बिहार बंद को पप्पू यादव ने किया हाईजैक, जंजीर पहनकर घर से निकले

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर वाम दलों द्वारा बुलाये गये बिहार बंद में पप्पू यादव की पार्टी का जलवा रहा। यह बंद जन अधिकार पार्टी के नाम हीं रहा क्योंकि इस बंद में हर जगह जन अधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नजर आए। बाद में पप्पू यादव जंजीरों में जकड़े हुए घर से निकले तो साफ हो गया कि वामदलों के बिहार बंद को जन अधिकार पार्टी ने हाईजैक कर लिया। यह बंद सिर्फ नाम का वामदलों का बंद रह गया इस पर कब्जा पप्पू यादव का होता नजर आया।

पप्पू यादव और उनके नेता कार्यकर्ता आक्रामक तरीके से इस बंद का नेतृत्व करते नजर आए। सड़कों पर सबसे ज्यादा जन अधिकार पार्टी के झंडे दिखायी दे रहे हैं। पप्पू यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार को संविधान पर भरोसा नहीं है। उन्होनें सरकार को आगाह करते हुए कहा कि नफरत मत फैलाओ इस देश में । उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार देश को टुकड़े-टुकड़े कर रही है। संविधान की रक्षा और देश की अखंडता बरकरार रखने के लिए हम हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे। वाम दलों के बुलाए इस बंद के समर्थन में पटना की सड़कों पर सबसे ज्यादा पप्पू यादव के समर्थक ही दिखें। पटना के डाकबंगला चैराहा पर कार्यकर्ता अलग तरीकों से प्रदर्शन करते दिखें। जाप कार्यकर्ताओं ने सीएए कानून के विरोध में कपड़े उतारकर विरोध किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.