सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कई नेताओं को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। आज लोजपा सांसद वीणा देवी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इससे पहले आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद, पूर्व सांसद पुतुल कुमार, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार सरकार में मंत्री विनोद नारायण झा, कांग्रेस विधायक आनंद शंकर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
अब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि वे दो दो बार कोरोना से संक्रमित हुए। दो बार उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी फिर वे कोरोना से ठीक ीाी हुए। एक चैनल से इंटरव्यू में पप्पू यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम झूठ बोल रहे हैं वे दोनों कोरोना से संक्रमित हैं। डिप्टी सीएम घर से क्यों नहीं निकल रहे हैं। मेरी रिपोर्ट आ गयी मैं दो बार कोरोना पाॅजिटिव होकर निगेटिव हो गये।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव नहीं हो सकता। लाश पर चुनाव करने की कोशिश की जा रही है। जेडीयू 7 जुलाई को वर्चुअल रैली करने जा रही है बंद किया जाना चाहिए। पाॅलिटिकल एक्टिीविटी बंद होनी चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने 8 हजार 332 करोड़ रूपया बिहार सरकार ने खर्च किया ये पैसा कहां गया इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए।
Comments are closed.