City Post Live
NEWS 24x7

सैकड़ों बहनों ने बांधे पप्पू यादव को रक्षासूत्र, पप्पू ने लिया महिला सुरक्षा का संकल्‍प

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव (सोमनाथ) :  मुजफ्फरपुर बालिका गृह-कांड को लेकर सबसे ज्यादा हंगामा खड़ा करनेवाले पप्पू यादव का क्रेज महिलाओं के बीच किस कदर बढ़ा है, एक नजारा रक्षाबंधन के दिन देखने को मिला. रक्षाबंधन के दिन सैकड़ों बहनें अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधने के बाद सबसे पहले पप्पू यादव के दफ्तर पहुँचीं. सबने उन्हें राखी बाँध कर उनकी लम्बी यू की कामना की.पप्पू यादव ने भी बहनों की सुरक्षा का वचन दिया.

दरअसल, पप्पू यादव की पार्टी जाप की तरफ से रक्षाबंधन के दिन पार्टी दफ्तर में ‘नारी सम्‍मान सुरक्षा संकल्‍प पर्व’ का आयोजन किया गया. वहां सैकड़ों महिलाओं ने पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्‍पू यादव समेत अन्‍य नेताओं की कलाई पर राखी बांधी और उन्‍हें मि‍ठाइयां खिलाई. इस दौरान सांसद ने उन महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वे और उनकी पार्टी हर हाल में प्रदेश की सभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं. इसके लिए सांसद ने ‘नारी सम्‍मान सुरक्षा संकल्‍प पर्व’ के दौरान मौजूद सभी लोगों को महिलाओं के सम्‍मान व सुरक्षा के लिए संकल्‍प भी दिलाया.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ऐसा क्‍यों है कि हर युग में महिलाओं ही प्रता‍ड़ि़त होती रही हैं. चाहे वो द्रौपदी का चीरहरण हो, सीता की अग्निपरीक्षा हो. आखिर सावित्री ही सती क्‍यों होती है? आज भी महिलाओं को दबाया जाता है. ये सब एक मानसिकता की वजह से है, जिसमें महिलाओं को सिर्फ मनोरंजन की वस्‍तु समझा जाता है. आज इसी मानसिकता को बदलने की जरूरत है. महिलाओं को तुच्‍छ समझने की सदियों से चली आ रही परंपरा को नष्‍ट किये बिना महिलाओं का सशक्तिकरण संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने रक्षा बंधन के दिन को चुना है बहनों की सुरक्षा का संकल्प लेने के लिए.

पप्पू यादव ने  कहा कि पार्टी का एक–एक कार्यकर्ता व नेता राज्‍य की महिलाओं के खिलाफ शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगा. हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार से भी मांग करते हैं कि वे कठोर कानून बनाएं. साथ ही समाज को अपनी मानसिकता भी बदलनी होगी, क्‍योंकि पोर्न देखकर महिलाओं की सुरक्षा की बात करना भी छलावा है. इसलिए सरकार को मजबूत फैसला लेते हुए पोर्न साइट को भी बैन करना चाहिए. हम लोगों से अपील करते हैं कि महिलाओं पर गंदी नजर रखने वाले हवसी नेताओं का सामाजिक बहिष्‍कार हो.

पप्पू यादव ने कहा कि आज लालफीताशाही और माफियाओं के गठजोड़ से केंद्र व राज्‍य में अराजकता का माहौल बना हुआ है. सूबे में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. इसलिए अब महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए खुद भी आगे आने की जरूरत है. जन अधिकार पार्टी (लो) शुरू से ही महिलाओं के उत्‍पीड़न पर सख्‍त कदम उठाते आयी है और हमेशा उनके साथ खड़ी हुई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.