City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में जगह नहीं मिलने पर बिफरे पप्पू यादव – कुछ लोगों की लड़ाई BJP नहीं मुझसे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

महागठबंधन में जगह नहीं मिलने पर बिफरे पप्पू यादव – कुछ लोगों की लड़ाई BJP नहीं मुझसे

सिटी पोस्ट लाइव : जैसी आशंका थी वहीँ हुआ. महागठबंधन में जाप पार्टी को जगह नहीं मिल पाया. जाप पार्टी के संरक्षक  पप्पू यादव (Pappu Yadav) महागठबंधन में शामिल होना चाहते थे. लेकिन महागठबंधन में उन्हें जगह तेजस्वी यादव ने नहीं दी. आज पप्पू यादव ने इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा पटना  एयरपोर्ट पर कहा है कि कुछ लोग मुगालते में जी रहे हैं. कुछ लोगों की लड़ाई बीजेपी से नहीं है, कांग्रेस, कन्हैया कुमार और पप्पू यादव से है. मैं तो धन्यवाद देता हूं कांग्रस को कि उन्होंने महागठबंधन के लिए बड़ी कुर्बानी दी है.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अहंकार के बीच महागठबंधन का निर्माण हुआ है. उसमें पेसेंस की सीमा कांग्रेस ने दिखाई है. इसलिए कांग्रेस को बधाई देता हूं. पप्पू यादव का गठबंधन आम आदमी के साथ है. इन लोगों का गठबंधन जात, धर्म और महजब से होता है. मेरा गठबंधन इंसानियत, मानवता, गरीब और युवाओं के साथ है. नीतीश कुमार और लालू यादव अपने बेटे के लिए गठबंधन करते हैं, तो चलेगा. आपका बेटा है और आम आदमी का बेटा नहीं है. आप अपने बेटे के लिए किसी के साथ भी गठबंधन कर लेते हैं.

सुपौल  में रंजीता रंजन के चुनाव लड़ने पर पप्पू यादव ने कहा कि ये कांग्रेस की बात है, मैं कैसे कह सकता हूं. रंजीता रंजन कांग्रेस की सांसद है. रंजीता रंजन चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस सवाल का जवाब कांग्रेस ही देगी. आगे मीडिया ने पप्पू यादव से सवाल किया कि आप मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे, तो पप्पू यादव ने कहा कि आगे-आगे दिखिए होता है क्या.

गौरतलब है कि कई दौर की बैठकों के बाद महागठबंधन में सीटों का मसला सुलझा लिया गया है. राजद 20, कांग्रेस 9, रालोसपा 5, जीतन राम मांझी की पार्टी हम 3 और वीआईपी 3 पर चुनाव लड़ेगी. राजद के कोटे से भाकपा माले एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके साथ ही पहले चरण के उम्मीदवारों का भी एलान हो गया है.तमाम कोशिशों के वावजूद कांग्रेस पार्टी पप्पू यादव को महागठबंधन में जगह नहीं दिला पाई है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.