पप्पू यादव ने किया ऐलान, जाप लड़ेगी बिहार के 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जाप ने बिहार के 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री अति पिछड़ा या महा दलित समाज से होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज पार्टी की तीन दिवसीय बैठक के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए ये बात कही है.
पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 20000 लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है पार्टी की सदस्यता अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बेरोजगारी, शिक्षा, बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के साथ-साथ आरक्षण को समाप्त करने की साजिश एवं एनआरसी के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन भी चलाएगी.
Comments are closed.