City Post Live
NEWS 24x7

पंखुड़ी पाठक ने छोड़ी राजनीति, कहा- समाजवादी पार्टी में उनका दम घुटता है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लाइव सिटीज डेस्क : “भारी मन से सभी साथियों को सूचित करना चाहती हूँ कि @samajwadiparty के साथ अपना सफ़र मैं अंत कर रही हूँ. 8 साल पहले विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित हो कर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी लेकिन आज ना वह विचारधारा दिखती है ना वह नेतृत्व. जिस तरह की राजनीति चल रही है उसमें अब दम घुटता है. कभी जाति कभी धर्म तो कभी लिंग को ले कर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियाँ लगातार की जाती हैं और पार्टी नेतृत्व सब कुछ जान कर भी शांत रहता है. यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है. ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर के बने रहना अब मुमकिन नहीं है.पंखुड़ी पाठक की इस त्वित ने राजनीतिक गलियारे में हडकंप मचा दिया है.

पंखुड़ी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलाने से पहले ट्विट किया है कि वो भारी मन से सभी साथियों को सूचित करना चाहती हैं कि @samajwadiparty के साथ अपना सफ़र का वो अंत कर रही हैं. 8 साल पहले विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित हो कर वह समाजवादी  पार्टी से जुड़ी थी लेकिन आज ना वह विचारधारा दिखती है ना वह नेतृत्व. जिस तरह की राजनीति चल रही है उसमें अब दम घुटता है.

दरअसल,  बिहार में लालू फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें खिंचवा कर सुर्ख़ियों में आने वाली पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी को गुड बॉय कह दिया है.पंखुड़ी ने इस सम्बन्ध में एक भावुक ट्वीट भी किया है. समाजवादी पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह भी पंखुड़ी ने बताई है. गौरतलब है कि वे समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई थी. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी हित के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे रखी थी. अब पंखुड़ी ने वर्तमान पॉलिटिकल सिचुएशन को देखते हुए राजनीति से किनारा कर लिया है.पंखुड़ी पाठक के इस तरह से समाजवादी पार्टी से किनारा किये जाने को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है.हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया उनके पक्ष में और अखिलेश के विरोध में दे रहे हैं. लेकिन अभीतक अखिलेश यादव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.