सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोविड-19 की महामारी को ध्यान में रखते हुए उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत के विरुद्ध रिक्त पदों पर घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के पैनल का अवधि विस्तार 31 मार्च 2021 तक करने संबंधी मंत्रिपरिषद के लिए संलेख प्रारूप प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपना अनुमोदन दिया है।
उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा इस प्रस्ताव में जिन विश्वविद्यालयों में संकल्प संख्या-516 दिनांक 2 मार्च 2017 के आलोक में गठित पैनल की अवधि समाप्त हो गई है अथवा होने जा रही है, उन महाविद्यालयों में पैनल के प्रभावी रहने की अवधि को 31 मार्च 2021 तक विस्तारित किए जाने का प्रस्ताव है। गौरतलब है कि घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पैनल को अवधि विस्तार देने की मांग की थी।
Comments are closed.