City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत चुनाव: वोटिंग से पहले ही 27 मुखिया प्रत्याशियों ने छोड़ दिया मैदान.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) का दौर चल रहा है.एक से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.कुछ ऐसे भी हैं जो मतदान से पहले ही मैदान छोड़ दे रहे हैं.हर चरण में कई प्रत्याशी चुनाव से पहले ही अपनी उम्मीदवारी छोड़ दे रहे हैं. बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.10वें चरण के लिए 8 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख को सारण (Saran) जिले के मढौरा में चुनाव के पहले ही 27 मुखिया प्रत्याशी (Mukhiya Candidates) मैदान से बाहर हो गये.उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. नाम वापसी के दिन मुखिया पद के 27, बीडीसी पद के 13 व सरपंच पद के 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

सोमवार को सभी प्रत्याशी अपना नाम वापस लेने व चुनाव चिन्ह के वितरण के लिए प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे थे. शाम 4 बजे तक प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को सिंबल भी मिल गया.बताया जाता है कि कुछ प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में खड़े प्रत्याशियों को समर्थन देने के निर्णय के बाद नाम वापस ले लिया. वहीं, कुछ लोगों ने निजी कारणों की वजह से चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया है. नाम वापसी के साथ ही सभी प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट कर दिया गया है, जिसके बाद प्रत्याशी अब अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कार्य में जुट गए हैं.

नाम वापस लेने वाले मुखिया प्रत्याशियों में मिर्जापुर से सरिता देवी, हथिसार से गुड़िया शर्मा, शारदा देवी और इद्रीस मियां, नौतन से जितेन्द्र कुमार, भावलपुर से मनोरंजन कुमार सिंह, बहुआरापट्टी से प्रियंका प्रियदर्शिनी, नंदनी देवी, सुमन देवी, अवांरी से प्रमिला कुमारी और बबीता देवी,गौरा से सरोज देवी और पार्वती देवी, अगहरा पंचायत से पल्लवी कुमारी,शकुंतला देवी और कलावती देवी, रसूलपुर से रिंकू सिंह और अजय कुमार सिंह, बरदहियां से प्रीति देवी, सुनैना देवी और ममता कुमारी, शिल्हौरी से माया देवी और सरिता राय, हसनपुरा से ललिता देवी, भुवालपुर से राजकुमारी देवी, माधोपुर से मोहम्मद महफूज अंसारी ने अपना नामांकन वापस लिया जबकि बीडीसी पद से 13 व सरपंच पद से 6 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया.

बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण के लिए मतदान कार्य 8 दिसंबर को होगा, वोटों की गिनती 10 और 11 नवंबर को होगी. जबकि प्रत्याशी प्रचार कार्य 6 दिसंबर तक कर सकेंगे. , इसबार बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में हो रहा है. 11वें चरण का मतदान कार्य 12 दिसंबर को होगा. वहीं चुनाव परिणाम 14 और 15 को सामने आएगा. अब तक पंचायत चुनाव के छठे चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका और परिणाम भी जारी कर दिये गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.