सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के प्रशिक्षण सत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि म्यांमार व पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी को रोकने का केंद्र सरकार पूरा प्रयास कर रही है. बैठक में नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) से हमारी पुरानी मित्रता है. किंतु पाकिस्तान (Pakistan) हम दोनों की दोस्ती के बीच में दरार पैदा करना चाहता है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि म्यांमार एवं पाकिस्तान की सीमा पर भारत सरकार तस्करी को रोकने का पूरा प्रयास कर रही है. तस्करी करने वालों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा है और कठोर दंड भी दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शपथ ले रहे थे तभी उन्होंने कहा था कि नॉर्थ ईस्ट को विकसित करेंगे। वायदे के अनुरूप वहां ट्रेन चलाने का काम किया और रोड बनाया गया.नित्यानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार उग्रवादी के संगठनों को पूरी तरह से खत्म करने का काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है. बांग्लादेश को जानवरों की तस्करी रोकने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति के कारण 101 देशों ने भारत को सहयोग दिया.
मंगलवार को राघोपुर में आयोजित प्रदेश ई चिंतन शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State for Home Affairs) नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मार्गदर्शन किया. भाजपा चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक मुकेश कुमार अधिवक्ता ने बताया कि प्रदेश ई-चिंतन सत्र में खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. वर्चुअल मीटिंग में चुनाव आयोग सेल के जिला संयोजक मुकेश कुमार अधिवक्ता समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। नित्यानंद ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी गांव-गांव एवं जन-जन तक केंद्र की एनडीए सरकार के स्तर पर देश के विकास एवं सुरक्षा को लेकर किए जा रहे काम को पहुंचाएं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश काफी सशक्त हुआ है.
Comments are closed.