सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मानसून के दस्तक देने से ही जिलों में काफी परेशानियां भी आ गयी हैं. कई जिलों में बाढ़ आ रहे हैं तो कई जिलों में यह लोगों के मौत के कारण बन रहे हैं. इसी क्रम में खबर बिहार के रोहतास जिले से सामने आई है जहां, एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में कच्ची दीवार के गिरने से घर में मौजूद दादी-पोती दब गए. वहीं, इस हादसे में पोती की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं दादी की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह घटना जिले के के बड्डी OP के केवतारी गांव की है. पोती की पहचान रिंकी कुमारी (8 वर्ष) और दादी मोतिझारी कुंवर (60 साल) के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव में कच्चे मकान में परिवार रह रहा था. 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण घर की मिट्टी से बनी दीवार गीला होकर कमजोर हो गया था. इसी कारण अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसमें दादी और पोती दोनों मलबे के अंदर ही दब गए.
वहीं, इस घटना के बाद दादी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पोती की मौके पर ही मौत हो गयी है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. वहीं, इस घटना की सूचना पर चेनारी विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम सासाराम सदर अस्पताल पहुंचकर घायल मोतिझारी देवी की हालात का जायजा लिया. साथ ही उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से बात भी की.
Comments are closed.