City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में पछुआ हवा की वजह से ठंड का प्रकोप, दो दिनों में मिलेगी राहत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में दो दिनों से धुप खिल रही है.दिन में तो अधिकतम तापमान ज्यादा होने से राहत है लेकिन शाम और रात के समय प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. धूप निकलने के बाद भी दिन ढ़लते ही कनकनी बढ़ जाती हैं. सोमवार को गया भागलपुर मुजफ्फरपुर छपरा मोतिहारी एवं पूर्णिया में कोल्ड डे रहा.गया राज्य का सर्वाधिक ठंड स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रदेश में न्यूनतम औसत तापमान नौ से 11 डिग्री सेल्सियस रहा. खगड़ि‍या का अधिकतम तापमान सर्वाधिक रहा, वहां यह 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. सोमवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. भागलपुर में 9.8, पूर्णिया में 9.1 एवं मोतिहारी में 8.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. मंगलवार को और गिरावट आने की उम्मीद है. राज्य में औसत अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सोमवार को पूर्णिया में ज्यादा घना कोहरा सुबह में छाया रहा.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश की हवा में अगले दो दिनों में बदलाव आने की उम्मीद है. वर्तमान में प्रदेश में जो पछुआ का प्रवाह जारी है वह रुक जायेगी.पूर्व हवा शुरू हो जायेगी.पूर्वा के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.जब किसी स्थान का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो और अधिकतम सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो तो उस स्थान को कोल्ड डे घोषित कर दिया जाता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.