सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर बिहार की लाइफ लाइन गांधी सेतु का काम अबतक पूरा नहीं हो सका है. कोरोना संक्रमण के कारण इस या काम काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में अब बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य मई तक पूरा कर लेना है. यदि देर हुई तो अवधि विस्तार नहीं दिया जायेगा. बता दें पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने राज्य में चल रही महत्वपूर्ण मेगा पुल-पुलिया व सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की.
बुधवार को विभागीय सभागार में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री ने आठ बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को इन परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। मंत्री ने महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य को हर हाल में 15 मई 2022 तक पूरा करने को कहा। मंत्री ने साफ कहा कि इस अवधि के बाद एजेंसी को अवधि विस्तार नहीं दिया जाएगा।
Comments are closed.