सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों बिहार में फर्जी सरकारी आदेश वायरल करने का सिलसिला चल रहा है। गुरुवार को ही केंद्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती) का एक फर्जी आदेश वायरल हुआ था। उसमें कहा गया था कि 21 मार्च को होने वाली सिपाही भर्ती की दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है कि जिसमें बिहार के स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद करने के आदेश का एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल चिट्ठी में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट निदेशक संजय सिंह की ओर से यह आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य के सभी स्कूल सार्वजनिक स्वास्थ्य और सार्वजनिक हित में 15 अप्रैल 2021 तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां विभागीय आदेश के अनुसार रह सकती हैं। स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया और विशेष नामांकन अभियान 25 मार्च तक चलेगी।
हालांकि, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट निदेशक संजय सिंह ने इस आदेश का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कोई भी आदेश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी नहीं किया गया है।शिक्षा विभाग के सचिव संजय सिंह ने कहा कि यह पत्र सही होता तो विभाग से निकलता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक से भी बात हुई है। उन्होंने बताया है कि पत्र पूरी तरह से फर्जी है। किसी ने शरारत करते हुए इसको बनाकर वायरल किया है, इसमें कोई तथ्य नहीं है।
Comments are closed.