शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानमंडल परिसर में विपक्ष का हंगामा, राजद बोली-‘नहीं चलने देंगे सदन
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन भी विधानमंडल परिसर में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. बता दें पहले हीं अंदेशा जताया जा रहा था कि शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन हंगामेदार हो सकता है. माले नेता सत्यदेव राय ने कहा कि -“बिहार में दलितों और अल्पसंख्यकों की लगातार हत्याएं हो रही है और सरकार हत्यारों को संरक्षण दे रही है”.
उन्होंने कहा कि -“गया में रामस्वरूप मांझी की हत्या हुई, समस्तीपुर में हीरालाल सदा की हत्या हुई. सीतामढ़ी में जेनुल हक की हत्या हुई. हत्यारे रोड पर खुलेआम घूम रहे हैं. सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.” वहीं राजद नेता विजय प्रकाश ने राजद के कार्य स्थगन प्रस्ताव की जानकारी देते हुए कहा कि -“राजद नेता विजय राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एंव तमाम मुद्दो को लेकर राजद सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लायी है. अगर सरकार प्रस्ताव नहीं मानेगी तो सदन नहीं चलने दिया जाएगा.”
बता दें सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के उपस्थित नहीं हुए थे. हालांकि, विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी सदन में मौजूद थीं. राजद ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है. इससे पहले बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा था कि सूबे में कानून व्यवस्था खराब है. हत्या, लूटपाट, महिलाओं के साथ छेड़खानी बदस्तूर जारी है. घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. शेल्टर होम में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. अपनी-अपनी समस्या को लेकर कई संगठन आंदोलनरत हैं. उनकी मांगों को सदन में उठाया जायेगा. मालूम हो कि आज राजकीय विधेयक पेश किये जाने हैं.
यह भी पढ़ें – भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह के शो में बेकाबू हुई भीड़, पथराव के बाद मंच छोड़कर जाना पड़ा
Comments are closed.