City Post Live
NEWS 24x7

विपक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा- EC ने पीएम को दिया जुमलेबाजी का मौका

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

विपक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा- EC ने पीएम को दिया जुमलेबाजी का मौका

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जैसे ही हुआ कि सभी राजनीतिक दलों के भीतर सरगर्मियां बढ़ गई. एक तरफ सत्ताधारी दल देर से चुनाव की तारीखों के ऐलान से खुश है तो वहीँ विपक्ष इसमें केंद्र सरकार पर घालमेल का आरोप लगती दिख रही है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा कि 7 चरणों में चुनाव कराने के पीछे चुनाव आयोग का मकसद है पीएम मोदी को फायदा पहुंचाना. पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में इससे लाभ मिलेगा. शिवानन्द तिवारी ने आरोप लगाया कि देश की बाकी एजेंसियों को जिस तरह से मोदी सरकार इस्तेमाल करती है अब चुनाव आयोग भी इससे अछूता नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को विपक्षी पार्टियों का भी ख्याल रखना चाहिए .

कांग्रेस ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इस बार का चुनाव सच और झूठ के बीच है. कांग्रेस इस लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि सात चरणों में चुनाव कराना थकाऊ और अव्यवहारिक लगता है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें बार-बार जुमलेबाजी करने का अवसर दे दिया है. ज्यादा चरणों में चुनाव होने से आमलोगों और प्रशासन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

बता दें लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान हो गया है. सात चरणों 2019 का लोकसभा चुनाव होना है. बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चैथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई तथा सातवां चरण 19 मई को होगा. ऐसे में अब समय बेहद कम बचा है, महागठबंधन में अबतक सीट भी नहीं बंटी है, इतना ही नहीं किन सीटों पर कौन लडेगा ये भी तय करना बाकि है. जाहिर है चुनाव की गर्मी अब बेहद तिखी महसूस होगी.

  • आइए जानते हैं कि बिहार में आपकी लोकसभा सीट पर कब वोट डाले जाएंगे.

पहला चरण: 11 अप्रैल को 4 सीट (औरंगाबाद, गया, नवादा, जमूई)

दूसरा चरण: 18 अप्रैल को 5 सीट (किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर)

तीसरा चरण: 23 अप्रैल को 5 सीट (झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया)

चैथा चरण:  29 अप्रैल को 5 सीट (दरभंगा , उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय ,मुंगेर)

पांचवां चरण : 6 मई को 5 सीट (सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज्जफरपुर, सारण, हाजीपुर)

छठा चरणरू : मई को 8 सीट (वाल्मीकिनगर, प. चंपाराम, पू, चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज सिवान. महाराजगंज)

सातवां चरण : 19 मई को 8 सीट (नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा,बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद )

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.