सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र में तगड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। ताजा मामला मोतिहारी के केसरिया से सामने आ रहा है जहां आरजेडी विधायक राजेश कुमार का भारी विरोध देखने को मिला है।
विधायक राजेश कुमार का लोगों ने जमकर विरोध किया। केसरिया मुख्य बाजार में दर्जनों उपद्रवियों ने विधायक के किए गये सड़क के शिलान्यास का शिलापट्ट तोड़ दिया। शिलापट्ट तोड़ने वाले हर-हर महादेव एवं विधायक विरोधी नारेबाजी भी कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि स्थानीय विधायक ने केसरिया मुख्य बाजार स्थित पूर्व सांसद स्व. प्रभावती गुप्ता के घर के पास पुरानी बाजार होते हुए बथना जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था। विधायक सड़क का शिलान्यास करके निकले ही थे कि दर्जनों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने उनके शिलापट्ट को तोड़ दिया और जमकर नारेबाजी की।
विधायक के खिलाफ गुस्से के पीछे वजह बतायी जा रही है कि उन्होनें बाढ़ को लेकर बाबा केसरनाथ महादेव के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था जिसका वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद से ही लोग स्थानीय विधायक के खिलाफ गुस्से में थे। हालांकि विधायक इसे विरोधियों की चाल बता रहे हैं।
इससे पहले पूर्वी चंपारण के ही चिरैया विधानसभा से बीजेपी विधायक लालबाबू गुप्ता के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा देखने को मिला था। चुनाव के पहले विधायक धड़ाधड़ सड़कों का शिलान्यास कर शिलापट्ट पर अपना नाम लगवा रहे थे लेकिन लोगों ने कई शिलापट्ट तोड़ कर अपना विरोध जताया था।
Comments are closed.