City Post Live
NEWS 24x7

खुले में शौच करनेवाले सावधान! शुरू हो चूका है रोकटोक अभियान, पकड़े गए कई लोग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

खुले में शौच करनेवाले सावधान! शुरू हो चूका है रोकटोक अभियान, पकड़े गए कई लोग

सिटी पोस्ट लाइव : खुले में शौच करने वाले सावधान हो जाएँ, नहीं तो शौच के दौरान ही शुरू हो जायेगी रोकटोक. पकड़ कर लाये जा सकते हैं थाने .आपकी तस्वीर हो सकती है सोशल मीडिया पर वायरल.एक ऐसा ही अभियान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शुरू हो गई है. जिले के थरथरी प्रखंड इलाके में खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कुल आठ लोग खुले में शौच करते पकडे गए. पकडे गए लोगों को थाने लाकर आगे से खुले में शौच नहीं करने और शौचालय बनाने की शपथ दिलाई गई. खुले में शौच करने वाले थाने से छोड़ तो दिए गए .लेकिन थाने में उनकी खूब फजीहत हुई. थाने में आरोपियों से बेल बॉन्ड  भरवाया गया.

बीडीओ तरूण कुमार यादव एवं सीओ ने बताया कि इस अभियान के तहत एक साथ कई बाप-बेटे साथ साथ खुले में शौच करते पकडे गए.कचहरिया गांव, भतहर गांव, हॉंसेपुर गांव एवं जैतपुर गांव के 8 से ज्यादा लोग पकडे गए. बीडीओ के अनुसार थरथरी में खासकर प्रखण्ड  विकास पदाधिकारी लगातार खुद निगरानी कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारी भी उनके इस अभियान के लपेटे में आ चुके हैं. उनके वेतन रोके जा चुके हैं. रोको टोको निगरानी अभियान की वजह से लोग अब खुले में शौच करने से भय खाने लगे हैं.

थरथरी प्रखण्डण के कुल तीन शिक्षकों  के वेतन पर रोक लगा दिया गया था. जब उन्होंने अपने घर में शौचालय निर्माण करा उसका उपयोग का प्रमाण पत्र दिया तब जाकर उनका वेतन रिलीज़ हुआ. और भी दर्जनों शिक्षकों के वेतन निकासी पर इसलिए रोक लगा दी गई है क्योंकि उन्होंने अपने घर में अभीतक शौचालय का निर्माण नहीं करवाया है.

यह भी पढ़ें – पटना : महिला सिपाही की मौत के बाद पुलिसकर्मियों का हंगामा, अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.