City Post Live
NEWS 24x7

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार लिए इस बार सिर्फ 13 हेलिकॉप्टर की हुई बुकिंग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना काल में हो रहा है. लोगों की संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने चुनाव के प्रचार के लिए एक तरफ वर्चुअल रैलियों का रास्ता अपनाया तो दूसरी तरफ जनता की ही सुरक्षा को देखते हुए इस बार प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भी कम ही किया जायेगा.

ख़बरों के अनुसार, इस बार लगभग 13 हेलिकॉप्टर की ही बुकिंग हुई है जिनमें से अब तक सिर्फ 6 हेलिकॉप्टर ही पटना पहुँच पायी है. इनमें से सबसे ज्यादा हेलिकॉप्टर की बुकिंग भाजपा ने किया है तो वहीँ अन्य पार्टियां भी अपने – अपने प्रचार के लिए वीआईपी तथा अन्य हेलिकॉप्टर की बुकिंग कर रही है.

ज़्यादातर हेलिकॉप्टर दिल्ली से उड़ाने भरती हैं. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टियों ने सैकड़ों रैलियां की और हेलिकॉप्टर की बुकिंग भी अधिक हुई थी. खबर के मुताबिक, यदि अभी कोरोना संक्रमण नहीं होता तो अब तक कई हेलिकॉप्टर चुनाव के प्रचार के लिए उड़ाने भर चुकी होती लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा ऐसा किया गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.