City Post Live
NEWS 24x7

उर्जा विभाग की सारी उर्जा पचा गए ये 3 सरकारी विभाग, हजारों करोड़ का बिजली बिल बकाया.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

उर्जा विभाग की सारी उर्जा पचा गए ये 3 सरकारी विभाग, हजारों करोड़ का बिजली बिल बकाया.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग की बैटरी बैठ गई है.उर्जा विभाग की बैटरी किसी और ने नहीं बल्कि खुद बिहार सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों ने बिठा दी है.अगर आम आदमी एक महीने का बिल जमा नहीं करे तो बिजली विभाग उसकी बिजली काट देता है लेकिन बिहार सरकार के कई ऐसे विभाग हैं जो बिजली विभाग के सैकड़ों करोड़ दबाकर बैठे हैं.

विभागीय बकाया बिजली भुगतान पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में ये खुलासा हुआ है कि  तीन विभागों पर बिजली विभाग का 1000 करोड़ रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है.बिजली भुगतान का बकाया सबसे अधिक नगर विकास एवं आवास विभाग के पास है. नगर विकास के पास 400 करोड़ रुपये बकाया है. शिक्षा विभाग के पास 350 करोड़ रुपये का बकाया है. लघु जल संसाधन विभाग के पास 300 करोड़ की राशि बकाया है.

ऊर्जा विभाग की सारी उर्जा सरकार के इन तीन विभागों ने गटक ली है.बारबार नोटिस भेंजने के वावजूद ये विभाग बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं.अब उर्जा विभाग ने सभी सरकारी विभागों से बकाये की रकम वसूलने के लिए विशेष तैयारी की है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल सैकड़ों करोड़ की बिजली बिल का भुगतान ये विभाग कबतक कर पायेगें. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी विभागों से जल्द से जल्द बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.