रामगढ़ विधानसभा का एक ऐसा बूथ, जहां शाम तक पड़े मात्र सात वोट
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: चुनाव आयोग के द्वारा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पिछले दो महीने से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा था, लेकिन रामगढ़ विधानसभा का एक बूथ ऐसा भी है, जहां शाम तीन बजे तक मात्र सात वोट ही पड़े हैं। यहां गांव वालों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था। प्रशासन ने गांव वालों को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। यह मतदान केंद्र गोला प्रखंड के उलादागा गांव में है। गांव के 288 नंबर बूथ पर मतदान बहिष्कार जैसा नजारा पूरे दिन दिखा। गुरुवार को सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार कर रही थी। इस मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों को पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल कराना पड़ा। उसके बाद वे लोग मतदाताओं के इंतजार में बैठे रहे। 11 बजे पोलिंग प्रतिशत का रिपोर्ट जाने के लिए जब कंट्रोल रूम से इस बूथ पर फोन गया, तो पता चला कि उस वक्त तक एक भी वोट नहीं पड़ा। इस मामले की जानकारी तत्काल रामगढ़ डीसी संदीप सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही रामगढ़ डीसी ने तत्काल गोला सीओ और बीडीओ को उस गांव में जाकर ग्रामीणों से बात करने का निर्देश दिया। गोला अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उस गांव में गए लेकिन ग्रामीणों ने अपना हठ नहीं छोड़ा। उनका कहना था कि हमारे गांव में आज तक सड़क नहीं बनी है। सरकार और प्रशासन विकास के खोखले दावे करते हैं। ग्रामीणों की सुध जब कोई नहीं ले रहा, तो हम मतदान कार्य में हिस्सा लेकर क्या करेंगे। यहां ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर वोट बहिष्कार करने का फैसला अधिकारियों को सुना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमने चुनाव से पहले ही वोट बहिष्कार का ऐलान किया था। बाद में प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद साढे बारह बजे तक तीन वोट इस बूथ पर डलवाए। बाद में फिर वही हालत रही। मतदान केंद्र पर सिर्फ पोलिंग पार्टी ही बैठी रही। शाम तीन बजे तक इस बूथ पर मात्र सात वोट पड़े हैं। जबकि इस बूथ पर कुल 668 मतदाता है। इस संबंध में इसी संदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया है। वहां पोलिंग परसेंटेज काफी लो है । लेकिन पूरी तरीके से वोट बहिष्कार नहीं हुआ है। शाम पांच बजे तक रामगढ़ विधानसभा में वोट पड़ने हैं। अब देखना यह है कि दो घंटे बाद तक यहां कुल कितना वोट पड़ेगा।
Comments are closed.