सहरसा : दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र के मुरली गाँव के पास दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत ईलाज के दौरान हो गई जबकि दूसरे घायल का निजी नर्सिंग होम में ईलाज चल रहा है। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के पास दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत ईलाज के दौरान महिषी उप स्वास्थ्य केंद्र में हो गई। जबकि एक अन्य घायल की हालत गंभीर देख कर प्राथमिक उपचार के बाद परिजन द्वारा उसे सहरसा जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम स्वराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ घायल का ईलाज चल रहा है।मृतक की पहचान जलई ओपी के झाड़ा निवासी 30 वर्षीय देवकांत कुमार के रूप में की गई है।
वहीँ घायल भी झाड़ा गाँव का रहने वाला पिंटू शर्मा है। मृतक के परिजन बिपिन कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा की यदि महिषी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की व्यवस्था रहती तो देवकांत की मौत नहीं होती और उसकी जान बच सकती थी। परिजनों कि माने तो मृतक घर के कार्य से बलुआहा पुल से जा रहा था, इसी दौरान जलई ओपी के मुरली मोड़ के समीप दो बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में देवकांत और पिंटू घायल हो गए। इस टक्कर में देवकांत बुरी तरह घायल हो गए जिसे प्राथमिक उपचार के लिए महिषी पीएचसी में भर्ती किया गया जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.