City Post Live
NEWS 24x7

RJD के स्थापना दिवस पर JDU ने पूछे तेजस्वी यादव से 25 सवाल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी आज अपना 25वां स्थापना दिवस मन रहा है.तीन साल बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव ऑनलाइन पार्टी को संबोधित करेगें. RJD दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जनता दल यूनाइटेड के नेता प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस मौके पर तेजस्वी यादव से 25 सवाल पूछे हैं. जेडीयू एमएलसी और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी के 25 साल पूरे होने पर आज 25 सवालों के साथ लालू की विचारधारा पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने 15 वर्षों के लालू राबड़ी शासनकाल के दौरान बिहार के साथ जो कुछ हुआ उसे लेकर तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है.

बिहार में भ्रष्टाचार,अपराध, नरसंहार, कानून व्यवस्था समेत तमाम सवालों को उठाते हुए नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.उन्होंने कहा है कि पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव और उनके सुपुत्र तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उनके शासनकाल में बिहार के साथ क्या-क्या हुआ? नीरज कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि परिवार के अंदर वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी हुई है. लालू यादव बीमार हैं और परिवार से लेकर पार्टी तक पर किसका कब्जा हो इसके लिए दांव पेंच चल रहा है.

गौरतलब है कि आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद ख़ास है.आज ही RJD का स्थापना दिवस है और आज ही रामविलास paswan की जयंती है.आज जयंती के बहाने चिराग-पासवान और चाचा पारस के बीच शक्ति-परीक्षण है. चाचा पशुपति पारस पटना में जयंती मना रहे हैं तो चिराग उनके चुनाव क्षेत्र से आशीर्वाद यात्रा की शुरुवात कर रहे हैं. सबसे ख़ास बात RJD की तरफ से भी आज paswan की जयंती मनाई जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.