कोरोना वायरस को लेकर रेलवे अलर्ट पर, पर्दे से लेकर कंबल-खिड़की तक किए जा रहे सेनेटाइज
सिटी पोस्ट लाइव: भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना का कहर जारी है. जिसे देखते हुए देश भर में ऐहतियात बरते जा रहे हैं. तो वही रेलवे भी कोरोना के संभावित खतरे के मद्देनजर विशेष उपाय कर रहा है. पूर्व-मध्य रेलवे यानी ECR से संचालित 274 ट्रेनों को जहां सेनेटाइज किया जा रहा है, वहीं इनकी साफ-सफाई पर भी विशेष नजर है.
कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पूर्व मध्य रेल से चलने वाली सभी गाड़ियों में ना सिर्फ फागिंग की जा रही है, बल्कि AC बोगी में लगे सभी पर्दे खोले जा रहे हैं.इसके अलावा AC बोगी में यात्रियों को दिए जाने वाले कंबल को भी 40 डिग्री के टेंपरेचर रख सैनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही ट्रेन के सभी बोगी के खिड़की, दरवाजे और हैंडल को भी सैनिटाइज कर ट्रेन को रवाना किया जा रहा है .
ये भी पढ़े : कोरोना भारत के लिए राष्ट्रीय आपदा, मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए के मुआवजे का एलान
ECR के CPRO राजेश कुमार ने यह भी बताया कि पटना समेत तमाम स्टेशनों पर जहां यात्रियों का आवागमन ज्यादा होता है. वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है. और वहां किसी यात्री के अंदर कोरोना के लक्षण है तो वह रेलवे के किसी भी अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को सूचना दे सकता है. रेलवे की तरफ से तत्काल उस व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में या फिर सैनिटाइज कर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाएगा.
Comments are closed.