सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह आज पटना लौटने वाले हैं. वहीं, उनके आगमन को लेकर जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना की सड़कों पर हर तरफ आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पोस्टर लगाये गए हैं. जेडीयू के तरफ से आरसीपी सिंह के आगमन को लेकर काफी तैयारियां की गयी है. बैंड-बाजे के साथ उनका स्वागत किया जायेगा.
वहीं, इस बीच बात कर लें बीजेपी की तो बीजेपी भी जेडीयू से पीछे नहीं दिख रही है. बीजेपी कार्यालय में जेडीयू के मुकाबले में ही बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं की भीड़ है. बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि है उसी अवसर पर बीजेपी कार्यालय पर 5 किलो राशन मुफ्त वितरण का प्रचार गाड़ी हर गांव मोहल्ले में निकल रहा है.
बीजेपी कार्यालय पर खासकर ज्यादा महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है. कुछ महिलाओं से हमने बात की उनका कहना है कि हमें पता नहीं है कि यहां पर क्या कार्यक्रम है हमको किसी दूसरे ने बुलाकर यहां पर लाया है. बता दें कि, आज जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा बिहार यात्रा के चौथे चरण के लिए निकले हैं. जिसके बाद से लगातार जदयू में कलह की खबरें सामने आ रही है.
Comments are closed.