13 पॉइंट रोस्टर के मुद्दे पर उपेन्द्र कुशवाहा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
सिटी पोस्ट लाइव – राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने 13 पॉइंट रोस्टर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कुशवाहा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 13 पॉइंट रोस्टर पर अध्यादेश लाकर लोगों के आंखों में धूल झोंका है. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि -‘हमने सरकार को पहले ही कहा था कि इसका कोई क़ानूनी रास्ता निकालिए लेकिन सरकार ने सदन चलते हुए कोई रास्ता नहीं निकाला. जब न्यायालय ने इस पर अपना फैसला दिया तब ये अध्यादेश लाकर SC/ST और ओबीसी के आंखों में धूल झोंक रही है.
इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि -“जिसकी जितनी संख्या है आरक्षण में उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए.
इसके साथ ही राम मंदिर पर पूछे गए सवाल उन्होंने कहा कि 13 पॉइंट रोस्टर मामला राम मंदिर से बड़ा है। सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उन्होंने ने सवाल को टाल दिया. गौरतलब है कि 13 पॉइंट रोस्टर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया था. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
पटना से आशुतोष झा की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – उपेंद्र कुशवाहा व मांझी आज खुद तरस रहे हैं टिकट को, कभी बांटते थें दूसरे को टिकट
Comments are closed.