सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी से बिहार में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं.अमित शाह बिहार में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगें .उसके बाद पटना में किसान-मजदूर समागम में शाह मुख्य वक्ता होंगे.राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दूबे ने बताया कि लौरिया के साहू जन विद्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम होगा. पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर बापू सभागर में किसान-मजदूर समागम होगा, जिसमें शाह मुख्य वक्ता होंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी के दिग्गजों नेताओं का बिहार आने का सिलसिला जारी है. जेपी नड्डा के बाद अब अमित शाह बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरे में शाह कार्यकर्ता में जोश और जीत का बिगुल फूंकेंगे.बीजेपी JDU के कब्जे वाली सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर JDU का कब्जा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी ने JDU को वाल्मीकिनगर की जीती हुई सीट दे दी थी.JDU के सुनील कुमार यहां से जीते थे.
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का आगाज दुनिया में प्रथम लोकतंत्र की धरती के रूप में प्रसिद्ध वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारू में तीन जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन से किया था. केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में भाजपा के बिहार प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के अलावा प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में भाजपा के बिहार प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के अलावा प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
Comments are closed.