City Post Live
NEWS 24x7

OLX बना ठग का जरिया,OLX के जरिए एक शख्स के साथ ठगी.

OLX became a means of thugs A case of cheating with a person has come to the fore through OLX.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

OLX became a means of thugs A case of cheating with a person has come to the fore through OLX.

सिटी पोस्ट लाइव –  OLX बना ठग का जरिया OLX के जरिए एक शख्स के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बनमनखी निवासी दिलखुश कुमार ने OLX पर दो महीने पहले अपनी बुलेट को बेचने का एड डाला था। जिसे देखने कर एक व्यक्ति ने संपर्क कर उन्हें पूर्णिया आने को कहा। उसके बाद पूर्णिया के संजीवनी अस्पताल के पास बुलाया। इसके बाद टेस्ट ड्राइवर करने के बहाने बुलेट लेकर फुर्र हो गया। यह घटना 11 अप्रैल 2022 की है। इसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराने को लेकर काफी परेशानी हुई। एसपी की दखल के बाद थाने में मामला दर्ज हुआ है।पीड़ित दिलखुश और शातिर सबीर का वॉट्सऐप चैट। इसमें पैसे की डिमांड करता सबीरदिलखुश कुमार ने बताया कि मेरे वॉट्सऐप पर आरोपी ने चैट कर कहा कि आप संजीवनी अस्तपाल के पास आएं। आपको बनमनखी आने का भाड़ा मैं दे दूंगा। इसके बाद आरोपी सबीर ने कहा पप्पू मेडिकल के पास आ रहा हूं जो मेरे पिताजी का है। इसके बाद बुलेट लेकर फरार हो गया। आरोपी सबीर ने कहा था आपको बनमनखी से पूर्णिया आने के लिए 200 रुपए का पेट्रोल भी दे दूंगा। उसके इसके लिए पे फोन नंबर 7461070614 से 70 रुपया भेजा।

सबीर के वॉट्सऐप का डीपी। दिलखुश ने बताया कि यही गाड़ी लेकर भाग गया।

पीड़ित दिलखुश कुमार ने बताया कि जब मेरे साथ घटना घट गई तो इसके बाद मैं केहाट और सहायक थाना का चक्कर काटने लगा। इसके बाद दोनों थाना की पुलिस ने कहा कि आप बनमनखी में जाकर कंप्लेंट दर्ज कराएं। इसके बाद थक हार कर पीड़ित ने एसपी से मामले को लेकर गुहार लगाई। एसपी के आदेश के बाद केहाट थाना में FIR दर्ज हुआ।

थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.