सिटी पोस्ट लाइव : लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है । इसी कड़ी में आज बेगूसराय में भी लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पूरा सरकारी अमला सड़कों पर उतर गया। दरअसल प्रोटोकॉल के तहत सुबह के 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुले रखने की छूट दी गई है ,बावजूद इसके कई दुकानदार एवं राहगीरों के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था और बिना मास्क के ही सड़कों पर आवाजाही की जा रही थी, साथ ही साथ निजी वाहनों को भी अभी परिचालन की इजाजत नहीं दी गई है.
लेकिन कई निजी वाहन चालक भी सड़कों पर देखे गए इसको लेकर उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया गया. साथ ही साथ जो बिना मास्क के चल रहे थे या कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे थे उन पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई हैं । सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव चौधरी एवं डीएसपी राजन सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यथासंभव घर में ही रहे अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग सुनिश्चित करें ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.