City Post Live
NEWS 24x7

रघुवंश प्रसाद ने दिया सभी गैर भाजपाई पार्टियों को ऑफर, कहा नीतीश भी गैर भाजपाई

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रघुवंश प्रसाद ने दिया सभी गैर भाजपाई पार्टियों को ऑफर, कहा नीतीश भी गैर भाजपाई

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार पर पार्टी के अंदखाने कलह सुलगने लगी थी. कभी हार का ठीकरा तेजस्वी यादव के सर फोड़ा जा रहा था तो कभी तेजप्रताप के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी. राजद के कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन अब जो राजनीतिक गलियारे में हवा बह रही है वो राजद के अंदरखाने की आग से भी ज्यादा गर्म है. बीजेपी और जदयू के अंदरखानेलगी आग पर अब विपक्षी पार्टी अपनी रोटियां सेंकने में जुट गई है. मांझी से नीतीश की मुलाकात के अगले दिन ही अब राजद ने भी नीतीश कुमार को खुला ऑफर दे दिया है.

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में अगर जीत हासिल करनी है और बीजेपी को पछाड़ना है तो हर हाल में सभी गैर भाजपाई पार्टियों को एकजुट होना होगा. इसके साथ ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इन गैर भाजपाई पार्टियों में नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार कब किसका साथ छोड़ दें और फिर हाथ मिला लें ये कोई नहीं कह सकता. मतलब साफ़ है कि रघुवंश प्रसाद ने कहा कि यदि अब आपका मन नहीं मान रखा बीजेपी के साथ रहने को तो, हमारे साथ आकर बीजेपी को पछाड़ें. 

इस दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह ने लोकसभा में करारी हार पर कहा कि पार्टी के नेताओं को सवर्ण आरक्षण बिल का विरोध करना भी भारी पड़ा. सवर्ण आरक्षण बिल के विरोध का फैसला गलत था. इसके साथ ही देश-प्रदेश स्तर पर कई बड़ी चूक हुई है जिसका सभी को जवाब देना पड़ेगा. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बिहार में करारी हार का सामना करना पड़ा था. महागठबंधन के अगुआ राजद ने 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए थे जिसमें से सभी हार गए थे. खुद वैशाली सीट से भी रघुवंश प्रसाद सिंह चुनावी मैदान में थे जिनको हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद दबी जुबान से ही सही राजद के कई नेताओं ने नेतृत्व से लेकर टिकट बंटवारे तक पर सवाल खड़े किए थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.