City Post Live
NEWS 24x7

केन्‍या में होटल पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या 21 हुई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

केन्‍या में होटल पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या 21 हुई

सिटी पोस्ट लाइव : केन्‍या की राजधानी नैरोबी में मंगलवार को एक आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 21 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. केन्‍या सरकार ने नैरोबी के वेस्टलैंड्स इलाक़े में स्थित लग्जरी होटल डुस्टीडी-2 पर हुए चरमपंथी हमले में मृतकों की पुष्टि की है. वहीं पुलिस की ओर से कहा गया है कि हमले में मारे जाने वाले लोगों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से हमले में एक अमेरिकी नागरिक के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है. इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है कि और किन देशों के नागरिक हमले में मारे गए हैं या घायल हुए हैं. केन्‍या के सुरक्षाबलों ने हमले के कुछ घंटों बाद होटल को पूरी तरह से खाली करा लिया था. केन्‍या के इंटीरियर और को-ऑर्डिनेशन मिनिस्‍ट्री के नेशनल कैबिनेट सेक्रेटरी फ्रेड मातियांगी ने कहा है कि सुरक्षा टीमों ने केन्‍या और दूसरे देशों के नागरिकों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.

केन्‍या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने कहा है कि राजधानी नैरोबी में एक आलीशान होटल पर संदिग्ध चरमपंथियों का कब्ज़ा समाप्त हो गया है और हमलावरों को ‘मिटा दिया गया है’. उन्होंने टीवी पर दिए अपने संदेश में कहा, “वो हर व्यक्ति जो इस जघन्य अपराध के वित्तपोषण और इसे अमल में लाने की योजना में शामिल था, उसे ढूंढ निकाला जाएगा.” मंगलवार को कुछ बंदूकधारियों ने शहर के वेस्टलैंड्स इलाक़े में स्थित इस होटल और यहां के दफ़्तरों पर धावा बोला था. हमलावरों के कब्जे से इलाके को मुक्त कराने में सुरक्षाकर्मियों को क़रीब 19 घंटे का वक्त लगा. इस हमले की ज़िम्मेदारी सोमालिया के चरमपंथी समूह अल-शबाब ने ली है. अक्तूबर 2011 में सोमालिया में जिहादी समूह से लड़ने के लिए अपनी सेना भेजने के बाद से ही केन्‍या अल-शबाब के टारगेट पर है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.