City Post Live
NEWS 24x7

बिहार ढ़ाई हजार के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, कोरोना से 13वीं मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) का संक्रमण तो बढ़ता ही जा रहा है साथ ही मरनेवालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. आज 13 वें कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. रविवार को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कोरोना पोजिटिव मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक सीवान निवासी रामप्रवेश पंडित था जिसे फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की भी बीमारी थी. रामप्रवेश पंडित, गंभीर हालत में बीते 22 मई को एनएमसीएच में भर्ती हुए थे.

रविवार को सुबह तक प्रदेश में कोरोना के 83 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिले पहले अपडेट के अनुसार कटिहार में 35, रोहतास के 1, कैमूर में 3, जहानाबाद में 1, अरवल में 1, नवादा में 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2,गोपालगंज में 3, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

रविवार को ही कोरोना को लेकर पटना से एक अच्छी खबर भी सामने आई. यहां बीएमपी के 15 जवानो ने एक साथ कोरोना को हराया. बिहार सैन्य पुलिस यानी बीएमपी के इन जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पटना स्थित बामेती में क्वारेंटाइन किया गया था जहां से सभी विदाई दी गई. बिहार सैन्य पुलिस के 20 जवान कोरोना से अब भी संक्रमित हैं. इससे पहले बिहार में शनिवार को भी कोरोना के 228 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सबसे अधिक नए मरीज मिलने का रिकॉर्ड भी है. ये केस राज्य के 24 जिलों से सामने आए थे. जबकि 21 मई को 211 मरीज मिले थे. शनिवार को ही बिहार में कोरोना से 12 मौत हुई थी. एक 48 साल के मरीज की पीएमसीएच में मौत हो गई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.