City Post Live
NEWS 24x7

4 दिनों में घटी कोरोना के मरीजों की संख्या, लेकिन 24 घंटे में 68 की मौत.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :तेजी से बढ़ से कोरोना संक्रमण के बीच बिहार के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच पिछले 24 घन्टे में कोरोना मरीजों (Corona Patients) में कमी देखी गई है. राज्य में 11 हजार 801 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो कि पिछले 4 दिनों की तुलना में सबसे कम है.हालाकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हजार 660 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं.24 घन्टे में 2720 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. गया में 655, जहानाबाद 365, भागलपुर में 379, बेगूसराय में 549, वेस्ट चम्पारण में 460, सहरसा में 433, सारण में 568, वैशाली 224, खगड़िया में 231, गोपालगंज में 500, समस्तीपुर में 264 मरीज मिले हैं. राज्य में रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत पर है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य भर में 24 घन्टे में 68 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में हुई है.पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में 5 मरीजों की कोरोना से जान गई है. कोरोना के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले में अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी है और अब कोविड के 90 निजी अस्पताल चिन्हित किये गए हैं जहां अलग अलग क्षमता तय किया गया है.

इन 90 अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति का जिम्मा भी जिला प्रशासन के ऊपर ही है, जिसके लिए अलग-अलग एजेंसी तय किये गए हैं. जिलाधिकारी ने साफ तौर पर आदेश जारी किया है कि इन 90 अस्पतालों के अलावे बाकि कोई भी अस्प्ताल कोविड मरीजों को एडमिट नहीं करेगा वरना जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.