सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब एक लाख के करीब पहुंच गयी है। आज बिहार से कोरोना 3906 नये मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 94459 हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में 3906 और नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके अलावा बीते दिन 9 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94459 और मृतकों की संख्या बढ़कर 474 हो गयी है.वहीं, राज्य में अबतक 60068 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए. कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में दूसरे दिन भी एक फीसदी की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 66.33 फीसदी हो गई है. राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 33916 है.
Comments are closed.