सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के हर जिले के थाने में सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस की हर एक गतिविधियों पर नज़र रखा जायेगा. खबर के अनुसार, अब तक बिहार में 900 थानों में कैमरे लग चुके हैं और 1056 थानों में अभी भी लगाना बाकी है. कई बार किसी केस के सिलसिले में थाना प्रभारी द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों को प्रताड़ित और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जाता है और इन्हीं सारी हरकतों की जांच करने और उनपर नज़र रखने की मंशा से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायेंगे.
खबर के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरे को थानों में लगाने का कार्य पहले भी किया जा चुका है लेकिन कई कैमरे अब तक ख़राब हो चुके हैं और किसी काम के नहीं हैं. थानों में कैमरा लगने के साथ ही थाने की रिकॉर्ड की गयी गतिविधियों को कम से कम एक साल तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था होगी. यदि किसी भी कारणवश कैमरा बंद हुआ तो ड्यूटी पर मौजूद पुलीस को कैमरा के बंद होने का कारण देना होगा अन्यथा थाना प्रभारी पर कार्रवाई भी की जाएगी.
Comments are closed.