अब बिहार के सांसदों से इस्तीफा क्यों मांग रहे हैं जेडीयू नेता अजय आलोक, बाढ़ पर तेवर तल्ख है!
सिटी पोस्ट लाइवः बाढ़ को लेकर न सिर्फ विपक्ष सरकार पर हमलावर है बल्कि जेडीयू नेता अजय आलोक भी सधे शब्दो में हमलावर हैं। अजय आलोक का हमला आक्रामक नहीं है लेकिन उनका बयान यह बताने को काफी है कि बाढ़ को लेकर उनके तेवर तल्ख हैं तभी तो उन्होंने बिहार के सभी सांसदों से इस्तीफे की मांग कर दी है। बिहार में बाढ़ के स्थायी समाधान को लेकर जदयू नेता ने बिहार के सभी सांसदों से कहा है कि सब एकजुट होकर पीएम मोदी के पास जाएं ,और हाईडैम बनाने की स्वीकृति लें।अगर आप लोग ऐसा नहीं कर सकते तो सब के सब इस्तीफा कर दीजिए।
सारे बिहार के सांसद लोक सभा या राज्य सभा सब मिल के @narendramodi जी के पास जाए और नेपाल पे हाई डैम की स्वीकृति ले ।आज की तारीख़ में ये कार्य सिर्फ़ PM ही कर सकते हैं ।बिहार के लिए इससे ज़रूरी कुछ नहीं हैं ।अगर MP लोग इतना भी नहीं कर सकते तो इस्तीफ़ा दे सब के सब
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) July 15, 2019
अजयआलोक ने ट्वीट कर कहा है कि..सारे बिहार के सांसद लोक सभा या राज्य सभा सब मिल के नरेन्द्र मोदी जी के पास जाए और नेपाल पे हाई डैम की स्वीकृति ले ।आज की तारीख़ में ये कार्य सिर्फ च्ड ही कर सकते हैं ।बिहार के लिए इससे जरूरी कुछ नहीं हैं ।अगर डच् लोग इतना भी नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे सब के सब..
Comments are closed.