अब तेजप्रताप ने भी मांगा इस्तीफा-‘भयभीत बेटियां करे पुकार, कुर्सी छोड़ो नीतीश कुमार’
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव के बाद अब तेजप्रताप यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहा है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान भी विपक्ष ने बालिका गृह कांड को लेकर सदन में हंगामा किया है। सीएम नीतीश कुमार से विपक्षी पार्टियों ने लगातार इस्तीफे की मांग की है और अब बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी बालिका गृह कांड को लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। तेजप्रताप यादव ने बेहद तल्ख अंदाज में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा-‘मासूम-बेसहारा बच्चियों के इज्ज्त -आबरू के सौदेबाजी को सुशासन का नाम देने वाले कुर्सी कुमार अगर थोड़ी सी भी नैतिकता, अंतरात्मा, शर्म बची है तो इस्तीफा दीजिए और होने दीजिए निष्पक्ष जांच।’
मासूम – बेसहारा बच्चियों के इज्जत – आबरू के सौदेबाजी को सुसाशन का नाम देने वाले कुर्सी कुमार अगर थोड़ी सी भी नैतिकता, अंतरात्मा, शर्म बची है तो इस्तीफा दीजिए और होने दीजिए निष्पक्ष जाँच।
भयभीत बेटियाँ करे पुकार
कुर्सी छोड़ो नीतीश कुमार।— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 16, 2019
तेजप्रताप यादव ने एक नारा भी लिखा है-‘भयभीत बेटियां करे पुकार, कुर्सी छोड़ो नीतीश कुमार’। जाहिर है मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के लेकर विपक्ष के तेवर आक्रामक है और कोशिश सरकार को घेरने की लगातार रही है और विपक्षी दलों के तमाम नेताओं की तरह तेजप्रताप यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है।
Comments are closed.