सिटी पोस्ट लाइव: सियासत में राजद सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा बीजेपी के विधायक को मंत्री पद का प्रलोभन देने का वायरल ऑडियो का मामला नहीं थम रहा और इसको लेकर घमासान मचा हुआ है. इस मामले में पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष ने खुलासे किये थे और अब वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लालू यादव पर आरोप लगाया.
जानकारी के मुताबिक, वीआईपी अध्यक्ष और बिहार सरकार में पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी का कहना है कि, ” उनके पास भी लालू के फोन कॉल आए थे और मुझे जो जवाब देना था, दे दिया.” हालांकि सहनी ने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. उनका यह भी कहना है कि लालू की पार्टी को पीठ में खंजर घोंपने की आदत है और ये काम मेरे साथ हाल ही किया गया था.
बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी ने भी फोन कॉल को लेकर खुलासे किये थे जिस पर उनका कहना था कि, “लालू यादव मुझसे भी लगातार संपर्क साधने कोशिश कर रहे थे. मेरे लोगों को बार बार फोन कर हमसे संर्पक साधने की लालू जी कोशिश कर रहे थे”. इया मामले में उनका यह भी कहना है कि लालू की इस तरह की राजनीति करने की आदत रही है, लेकिन उनके प्रलोभन में कोई फंसने वाला नहीं है. फिलहाल इस मामले की हर एक पहलुओं पर जांच की जा रही है.
Comments are closed.