10 सितम्बर से नरेन्द्र मोदी करेंगे बिहार में वर्चुअल रैली का आगाज़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ अधिक से अधिक वोट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है. सभी पार्टियां एक दुसरे से बेहतर बनने और वोट पाने का प्रयास कर रहे हैं. खबर है कि बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 10 से 23 सितम्बर के बीच लगभग 6 वर्चुअल रैलियाँ करेंगे. साथ ही वे बिहार के लोगों को लगभग 11 सौ करोड़ की योजनाओं को भी लोगों के समक्ष रखेंगे.

BJP के अन्य कार्यकर्ता भी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विधानसभा चुनाव 2015 में भी लगभग 31रैलियाँ करवाई थी जिनमें परिवर्तन रैली उल्लेखनीय था. नरेन्द्र मोदी जी के पिछले रैली में ज्यादा की तादाद में भीड़ उमड़ी थी और इस बार भी उनके वर्चुअल रैलियों में पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा भीड़ उमड़े, ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं.

खबर यह भी है कि, इस बार प्रधानमंत्री जी अपनी रैलियों में किसानों, महिलाओं और युवाओं को केन्द्रित करेंगे और उनकी योजनायें भी खासकर उन्ही के लिए होंगी साथ ही वह योजनायें सड़क, नगर, विकास और आवास विभाग के लिए भी होगी. भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी रैली की तैयारी में लगे हुए हैं ताकि वह लोगों के सामने सुनिश्चित पूर्वक संबोधित हो सके. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रैली से जुड़े हर एक तैयारी को सुनिश्चित करने में लगे हैं.

Share This Article