सिटी पोस्ट लाइव :राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक 20.5 किमी के जेपी गंगा पथ की सुविधा इसी साल से मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। क्योंकि, आठ साल से चल रहे इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने अब नए सिरे से प्लानिंग हुई है. दीघा से दीदारगंज तक गंगा नदी के तट से गुजरने वाले इस पथ को एलीवेटेड कॉरीडोर के तौर पर बनाया जा रहा है.2013 से शुरू होकर 2017 में पूरा होने वाला 20.5 किमी के जेपी गंगा पथ प्रोजेक्ट अब तक अधर में लटका हुआ है.देर होने से अब इस प्रोजेक्ट की लगत बढ़ गई है.अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में अब 441 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होंगे. 3390 करोड़ रुपए वाला यह प्रोजेक्ट 3831 करोड़ रुपए का हो गया है.बीएसआरडीसी ने बढ़ने वाली राशि का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है. जल्द ही इसे सरकार की स्वीकृति मिल जाएगी.
जेपी गंगा पथ प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वर्तमान में तीन एजेंसियां काम कर रही हैं. पहली एजेंसी के अलावा जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के द्वारा दो हिस्सों में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. नौजरघाट से नुरूद्दीनघाट और धर्मशाला घाट से दीदारगंज तक का फेज शामिल है. इसी के साथ पीएमसीएच के लिए अलग से कनेक्टिविटी के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बन रहा है. इसके के लिए गावर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा नुरूद्दीन घाट से आगे एनएच-30 तक के हिस्से को मिलाने के लिए नए सिरे से टेंडर किया गया है.
अब पहली व पुरानी निर्माण एजेंसी नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (एनईसीएल) को दीघा से नौजरघाट 13.50 किमी तक ही काम करना है. इसके आगे सात किमी के हिस्से में तीन अन्य एजेंसियां काम करेंगी. दीघा से लेकर कई अन्य जगहों पर नदी का बहाव पहले की तुलना में काफी आगे बढ़ गया है. अब उस हिस्से में भी एलिवेटेड कॉरीडोर का विकल्प ही चुना गया है. जेपी गंगा पथ को तेजी से पूरा करने अलग-अलग फेज में बनाकर लोगों को इसी साल से सुविधा मिल जाएगी. पहले जहां एक ही निर्माण एजेंसी को पूरे हिस्से को बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी, अब इसके लिए अलग-अलग चार एजेंसियों को काम बांट दिया गया है.
1. दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक-5.4 किमी- मई 2022 तक 2. एएन इंस्टीट्यूट से पीएमसीएच तक-2.5 किमी- जून 2022 तक 3. पीएमसीएच से नौजर घाट तक-5.5 किमी- दिसंबर 2022 तक 4. नौजर घाट से नुरूद्दीन घाट तक-2.5 किमी- मार्च 2023 तक 5. धर्मशाला घाट से दीदारगंज तक- करीब 1.5 किमी- मार्च 2023 तक 6. नुरूद्दीन घाट से एनएच-30 तक- 3 किमी- मार्च 2024 तक.
Comments are closed.