अब पटना-दिल्ली के लिए दरभंगा से डायरेक्ट मिलेगी फ्लाइट,रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा से पटना और दिल्ली जाने के लिए बहुत जल्द अब डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी. रक्षा मंत्रालय ने दरभंगा में वायु सेना के एयरबेस पर घरेलू विमानों की उड़ान शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हरी झंडी दे दी है. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिए अपनी जमीन पांच साल के लिए लीज पर दी है.
रक्षा मंत्रालय ने 29 अक्टूबर के अपने आदेश में कहा है कि -“एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपने खर्च पर रक्षा मंत्रालय की 2.3 एकड़ जमीन को घरेलू विमानन सेवा शुरू करने के लिए पांच साल के लीज पर दिया जा रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के लिए अस्थायी निर्माण होगा.”यहां गाडिय़ों और ग्राउंड उपकरणों की पार्किंग और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय से एनओसी के लिए पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की थी और विदेश यात्रा से लौटते ही उन्होंने अनुमति दे दी है.
वहीँ जदयू नेता संजय झा ने कहा कि – “दिल्ली में पिछले साल 24 दिसंबर को मिथिला समाज के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द ही दरभंगा से विमान सेवा शुरू होने की घोषणा की थी”. झा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद उम्मीद है कि 2019 में दरभंगा से भी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी और हवाई सेवा के मानचित्र पर मिथिला का नाम भी दर्ज हो जाएगा.
Comments are closed.