अब तेज-तेजस्वी एक साथ बैठेंगे हेलिकॉप्टर में,साथ करेंगे चुनाव -प्रचार
सिटी पोस्ट लाइव – बिहार की राजनीति में राजद परिवार के अन्दर पारिवारिक कलह दोनों भाईयों के बीच सुलझती नजर आ रही है. अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों बेटे यानी तेजस्वी और तेजप्रताप यादव एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे. लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर की वोटिंग से ठीक पहले दोनों भाई रविवार को एक साथ चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे हैं. तेज-तेजस्वी की जोड़ी रविवार को एक साथ बिहार के तीन जगहों पर चुनाव प्रचार करेगी. जिन तीन जगहों पर दोनों भाईयों को प्रचार करना है, उनमें भोजपुर, नालंदा और पाटलिपुत्र शामिल हैं. तीनों जगहों पर दोनों भाई जनसभा को संबोधित करेंगे…
बता दें कि इससे पहले दो मौके ऐसे आए हैं, जब कार्यक्रम के बावजूद दोनों भाई एक साथ चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सके हैं. 10 मई को तेजप्रताप यादव का बोर्डिंग पास नहीं बन सका था, जिससे वो ऐन मौके पर अपने छोटे भाई के साथ चुनाव प्रचार के लिए हवाई यात्रा पर नहीं जा सके थे. इस मसले पर तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि हमारे चुनावी कार्यक्रम में तेजप्रताप के साझा चुनाव प्रचार का जिक्र ही नहीं है. हालांकि, दूसरी तरफ तेजप्रताप ने दावा किया है कि आज तेजस्वी यादव के साथ उन्हें हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए जाना था.
मालूम हो कि बीते रविवार को भी तेजप्रताप यादव को चुनावी सभाओं के लिए भाई तेजस्वी के साथ हेलीकॉप्टर से जाना था. तेजप्रताप पटना एयरपोर्ट पहुंचे भी थे, लेकिन उन्हें यहां पर बोर्डिंग पास नहीं मिल सका था. ऐसे में वह तेजस्वी के साथ नहीं जा सके थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों भाईयों का एक साथ किया गया चुनाव प्रचार क्या रंग लाता है. दोनों भाईयों के एक साथ चुनाव -प्रचार में आने से राजद पार्टी को कितना फ़ायदा पहुंचता है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.