City Post Live
NEWS 24x7

अब किसानों को अनुदानित दर पर मिलेंगे बीज.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :गर्मी के मौसम में  होने वाली खेती की तैयारी में सिवान जिला में कृषि विभाग जुट गया है. किसानों से बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का काम  शुरू हो चुका है. कृषि विभाग के अनुसार बीज उपलब्ध होते ही वितरण कार्य भी शुरू हो जाएगा. इस बार गर्मियों में मूंग, उड़द की खेती होगी. इसमें अनुदानित दर पर करीब 225 कुंतल बीज का वितरण किया जाएगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत 18 एकड़ में मूंग का प्रत्यक्षण, जबकि फसल पद्धति आधारित जीरो टिलेज से 121 एकड़ मूंग का प्रत्यक्षण होगा. अन्तर्वती गरमा मूंग प्रत्यक्षण पांच एकड़ में किया जाएगा.

 पांच एकड़ में मक्का का अन्तर्वती प्रत्यक्षण कराया जाएगा. तीन कुंतल 10 वर्ष से अधिक आयु के मूंग के प्रमाणित बीज प्रभेद व सात कुंतल मूंग के बीज प्रभेद के साथ 3 कुंतल उड़द के बीज का वितरण किया जाएगा. राज्य योजना के तहत 200 कुंतल अनुदानित दर पर मूंग का बीज वितरण करने का भौतिक लक्ष्य है. जबकि 25 कुंतल अनुदानित दर पर उड़द के प्रमाणित बीज वितरण का भौतिक लक्ष्य रखा गया है. कुल मिलाकर 249.72 कुंतल बीज वितरण किया जाना है.

 पहले गरमा सीजन में उद्यान विभाग में सब्जी के बीज वितरण के लिए आते थे. किसान सब्जी के बीज विभाग से लेकर बुआई करते थे. लेकिन अब उद्यान विभाग में यह योजना बंद हो गई. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अब सब्जी बीज आपूर्ति से संबंधित योजना बंद हो गई है. सिर्फ मूंग, मक्का व उड़द बीज की योजना है. इसका लाभ किसानों को मिलेगा.जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने बताया कि जिले में गर्मी सीजन में मूंग, उड़द व मक्का की खेती को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 221.32 कुंतल मूंग, 28 कुंतल उड़द और 40 कुंतल मक्का के बीज की आवश्यकता है. इसकी मांग विभाग से की गई है. बीज की आपूर्ति होते ही वितरण कार्य शुरू हो जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.