अब कृष्ण अवतार के रूप में तेजस्वी यादव, अमित शाह,नीतीश-मोदी का उड़ाया मजाक
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कभी पोस्टर वर तो कभी पोस्टर पॉलिटिक्स का दौर चलता रहता है. पोस्टर पॉलिटिक्स में सबसे ज्यादा आगे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव हैं. कभी वो राम के रूप में तो कभी अर्जुन के रूप में और अब कृष्णा के रूप में पोस्टर पर नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव का दुर्गा पूजा में एक पोस्टर सामने आया था जिसको लेकर खूब विवाद हुआ था. उस पोस्टर में तेजस्वी राम के रूप में थे और बिहार के मुख्यमंत्री को रावण के रूप में दिखाया गया था. इसबार एक और न्य पोस्टर तेजस्वी का सामने आया है. इस पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष को कृष्ण के अवतार में दिखाया गया है. कृष्ण के रुप में तेजस्वी महाभारत के रथ के पहिया के साथ देखे जा सकते हैं.
अभी तक लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव खुद को कृष्ण और अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन बताते रहे हैं. लेकिन अब आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर से साफ़ है कि तेजस्वी कृष्ण की भूमिका में खुद आ गए हैं. आरजेडी कार्यलय के बाहर लगे इस पोस्टर में कुष्ण के अवतार में तेजस्वी बिहार की सत्ताधारीयों पर रथ का पहिया फेकते दिख रहे है. ये सीन महाभारत के उस कालखंड से प्ररित है जिसमें कृष्ण भीष्म पितामाह पर वार करने के लिए रथ का पहिया उठा लेते हैं.
पोस्टर के बीच में बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर जंजीरों में जकड़ी हुई है.उन्हे छूड़ाने के लिए तेजस्वी जो कृष्ण के रुप मे है, रथ के पहिये यानि कि धर्म चक्र के साथ क्रोधित मुद्रा में दिख रहे हैं. वहीं पोस्ट में एक ओर पीएम नरेन्द्र मोदी हैं तो हवाइ जहाज से भागते दिख रहे हैं तो वहीं सीएम नीतीश कुमार है जो कह रहे हैं, ‘हमरा छोड़ के कहां जईब.. वही तेजस्वी के पैरों के पास डीप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी हैं जो कह रहे हैं,’हे बबुआ हमरा के छोड़ द’. वही कोने में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हैं जो कह रहे है,’हम मना करे थे लालू के लाल से मत लड़ो…’
इस पोस्टर में तेजस्वी को समाजिक न्याय का योद्धा बताया गया है. गौरतलब है कि तेजस्वी इन दिनों अपने संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत पुरे प्रदेश में घूम घूम कर रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. उनकी सभाओं में भारी भीड़ भी उमड़ रही है. ऐसे में आरजेडी के लोग अपने नेता को अब अर्जुन के साथ—साथ उन्हे कृष्ण के रुप में देखना चाह रहे हैं.हाल ही में दशहरा के समय भी तेजस्वी को लेकर एक पोस्टर आया था जिसमें उन्हे राम और नीतीश कुमार को रावण के रुप में दिखाया गया था. लालू यादव के ये दोनों बेटे हमेशा किसी न किसी नए अवतार में नजर आते हैं.
Comments are closed.