सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सरकार पर काफी भड़के हुए हैं. एक तरफ वे स्वास्थय व्यवस्था को लेकर सरकार को जबरदस्त घेरे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ अब वे शिक्षा व्यवस्था को लेकर भड़क गए हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव ने 64वीं बीपीएससी के रिजल्ट को लेकर सरकार से सवाल किया है. उन्होंने 64वीं बीपीएससी के रिजल्ट में देरी होने को लेकर सवाल किया है. साथ ही सेटिंग-गेटिंग वाली सरकार करार देते हुए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप सरकार पर लगाया है.
उन्होंने लिखा कि, “तीन साल में 64वीं BPSC का PT-Mains-Interview पूरा किया लेकिन अभी तक अंतिम रिज़ल्ट प्रकाशित नहीं किया गया। सेटिंग-गेटिंग वाली सरकार प्रतिभावान युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। @NitishKumar जी, इंटर्व्यू के बाद सामान्यतः एक सप्ताह में परिणाम आना चाहिये।इसमें देरी क्यों?’ वहीं, इस मामले में उन्होंने इससे पहले 7 अप्रैल को भी ट्वीट करते हुए जल्द से जल्द बीपीएससी का रिजल्ट प्रकाशित करने का अनुरोध किया था.
तीन साल में 64वीं BPSC का PT-Mains-Interview पूरा किया लेकिन अभी तक अंतिम रिज़ल्ट प्रकाशित नहीं किया गया।
सेटिंग-गेटिंग वाली सरकार प्रतिभावान युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।@NitishKumar जी, इंटर्व्यू के बाद सामान्यतः एक सप्ताह में परिणाम आना चाहिये।इसमें देरी क्यों? https://t.co/jXnEHjjQH2
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2021
बता दें कि, इन दिनों बिहार के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए उचित सुविधाओं के नहीं होने को लेकर सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. वहीं, आज एक बार फिर से वे फेसबुक लाइव आकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. दरअसल, उन्होंने लिखे गए पत्र और सरकारी आवास में खोले गए कोविड केयर सेंटर को लेकर सरकार को निर्णय लेने के लिए कहा. साथ ही कहा कि, आज शाम तक इस मामले में प्रतिक्रिया देने की बात कही और कहा कि, अगर सरकार इसे नहीं अपनाती है, तो वह अपने डॉक्टरों की सहायता से इसे शुरू करेंगे.
Comments are closed.