सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है, हालांकि कई जरुरी कामों के साथ संस्थाओं को छूट मिली है. लेकिन शिक्षण संस्थान, चाहे कॉलेज हो या स्कूल अगले आदेश तक बंद रखा गया है. वहीं अब पटना विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर बच्चों में खलबली मचनी शुरू हो गई है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण कॉलेज बंद हैं. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है कि विवि के द्वारा कोरोना के प्रकोप व छात्रों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर नामांकन टेस्ट नहीं कराने का निर्णय एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया है. जिन छात्रों के इंटर में अच्छे अंक आए हैं हैं उन्हें ही पतन विश्वविद्यालय में एंट्री मिल सकती हैं.
पहले जब एंट्रेंस टेस्ट होते थे, तब इंटर में सिर्फ पास होना अनिवार्य था. एंट्रेंस टेस्ट का परफॉर्मेंस मायने रखता था. इस बार इंटर के मार्क्स मायने रखेंगे. जिनका अंक अधिक होगा उनका नामांकन विवि में होगा. सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. सिर्फ बीएड, एलएलबी व बिलिब में यह प्रक्रिया नहीं रहेगी. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में एनसीसी को इलेक्टिव पेपर के रूप में चुने जाने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. अब स्नातक के छात्र न सिर्फ एनसीसी में भाग ले सकते हैं बल्कि उसे एक इलेक्टिव पेपर के रूप में चयन भी कर सकते हैं. कॉलेज उसे पढ़वाने का इंतजाम करेंगे.
Comments are closed.