City Post Live
NEWS 24x7

जनता कर्फ्यू में रांची से नहीं खुली एक भी ट्रेन और बस

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जनता कर्फ्यू में रांची से नहीं खुली एक भी ट्रेन और बस

सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: जनता कर्फ्यू को लेकर रांची से एक भी ट्रेन और बस नहीं खुली। रविवार को चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। रांची रेल मंडल ने भी पैसेंजर, लोकल मेल, एक्सप्रेस मिलाकर कुल 37 ट्रेनें रद्द की है। जबकि रांची से बाहर जाने वाली एक भी बसें नहीं खुली। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने को लेकर देशभर में लगातार कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री के अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू बुलाई गई। जनता कर्फ्यू का पालन रांची के लोग अपने घरों में रहकर अच्छी तरह से कर रहे हैं। तमाम सड़कें सूनी पड़ी है। रांची और हटिया स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि सभी बस स्टैंडों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। खादगढ़ा बस स्टैंड ,आईटीआई बस स्टैंड और धुर्वा स्टैंड से एक भी बसें नहीं खुली है। उल्लेखनीय है कि झारखंड में अब तक एक भी कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं, लेकिन लगातार सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड  और एयरपोर्ट पर विशेष नजर रखी जा रही है। संदिग्ध मरीज को देखते हैं उसे आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाया जा रहा है और चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। साथ ही उनका सैंपल लेकर जांच किए जा रहे हैं।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.