City Post Live
NEWS 24x7

भोजपुर, बक्सर समेत 5 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं, बिहार में तेजी से कम हो रहे मामले

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में तेजी से सुधार हो रहा है. इतना ही नहीं कई ऐसे जिले हैं जहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिल रहे हैं. सूबे के 5 जिले जिनमें भोजपुर, बक्सर, सुपौल, खगड़िया और शेखपुरा जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक इन जिलों में अब कोरोना के एक भी एक्टिव संक्रमित नहीं हैं. यही नहीं, राज्य के 38 में से 30 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम संक्रमित हैं. जिस जिले से राज्य में कोरोना की शुरुआत हुई, उस मुंगेर जिले में और इसके साथ पूर्णिया में मात्र एक ही कोरोना के संक्रमित हैं.

बता दें ये वो जिले हैं जहां कभी कोरोना संक्रमित मरीजों के सबसे ज्यादा मामले सामने आते थे. मुंगेर तो शुरू से ही रेड जोन में रहा. जहां शुरूआती दौर में हर दिन 100 से 200 मरीज संक्रमित पाए जाते थे. लेकिन अब मात्र 10 से कम  संक्रमित मिले हैं. बता दें लोगों में कोरोना के प्रति बढ़ रही प्रतिरोधक क्षमता और टीकाकरण को इसका प्रमुख कारण बता रहे हैं. उनके अनुसार बक्सर में अबतक 4025 लोग संक्रमित पाए गए थे. उनमें 4005 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं भोजपुर में अबतक 5108 लोग संक्रमित हुए थे. उनमें 5060 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 48 की मौत हो चुकी है. सुपौल में 5632 लोग संक्रमित हुए थे, उनमें  5613  लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 19 की मौत हो चुकी है.  खगड़िया में 3134 में से 3120 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 की मौत हो चुकी है. शेखपुरा में 2999 संक्रमितों में से 2986 स्वस्थ और 13 की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही राजधानी पटना की बात करें तो  एक समय जहां पटना में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार हो गई थी, वह अब संख्या घटकर 234 हो गई है. अब बहुत ही कम मामले देखने को मिल रहे हैं. यही नहीं कभी अस्पतालों में बेड न होने की वजह से जो मरीज मुश्किलों का सामना कर रहे थे, वहां अब एक से 2 मरीज ही आते हैं. कुछ लोगों को कोरोना का भय सताता है तो वे घरों में कोरेंटिनहोकर अपना इलाज कर लेते हैं. जाहिर है कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है. इसी का परिणाम है कि लोग अब बहुत कम संक्रमित हो रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.