City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन शुरू, गाइडलाइन का उल्लंघन बर्दास्त नहीं

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है जिले के पांच अनुमंडल कार्यालयों में 7 विधानसभा के लिए अलग-अलग नामांकन का काउंटर बनाया गया है। इस संबंध में अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधी जानकारी दी। बेगूसराय जिले के मटिहानी, बेगूसराय, चेरिया बरियारपुर, बछवारा, साहेबपुर कमाल, बखरी सुरक्षित और तेघड़ा विधानसभा में कुल 20 लाख  22 हजार 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 3 नबंबर को करेंगे। मतदान के लिए 2985 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा । सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाना होगा। मतदान के अंतिम एक घंटे के समय में कोरोना संदिग्ध को मतदान करने का अधिकार होगा । एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर पुलिस बल तैनात होंगे। अभी तक 7 हजार से ज्यादा लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है ‌। आचार संहिता उल्लंघन के 7 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें आम आदमी पार्टी के 3 कार्यकर्ता नेता और निर्दलीय उम्मीदवार के खिलाफ चार मामले दर्ज की गई है । लगातार दियारा क्षेत्र और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान में शामिल हो सके।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.