छठे चरण के लिए नामांकन शुरू, दूसरे चरण के प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दूसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम छह बजे से थम जायेगा. इस चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में फैली 97 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. इस दूसरे दौर में तमिलनाडु की 39, कर्नाटक में 14, महाराष्ट्र में 10 , उत्तर प्रदेश में 8, असम, बिहार और ओडिशा में पांच-पांच, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो तथा मणिपुर, त्रिपुरा और पुदुचेरी में एक-एक सीट पर मतदान होगा. बता दें दूसरे चरण में बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है.
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गई है. इस दौर के लिए अगले महीने 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 59 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. बिहार की बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. छठे चरण के लिए उम्मीदवार 23 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. वहीं, 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. साथ ही 26 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे.
बताते चलें दूसरे चरण की बिहार में पांचों लोकसभा सीटों पर कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कटिहार से तारिक अनवर और जदयू के दुलालचंद गोस्वामी, पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाहा और कांग्रेस के उदय सिंह, बांका से राजद सांसद जयप्रकाश यादव, जदयू के पूर्व सांसद गिरिधारी यादव और निर्दलीय पुतुल देवी, भागलपुर से राजद सांसद बुलो मंडल और जदयू के अजय मंडल और किशनगंज से कांग्रेस के मो जावेद और जदयू के अशरफ शामिल हैं.
Comments are closed.